West Indies cricket board has announced their 13 men squad for first 2 test against India. Rahkeem Cornwall has also been picked in West Indies test team for the series. His selection has grabbed eyeballs given his heavy weight. Rahkeem is said to be heaviest ever cricketer in world. He has been impressive with both bat and ball in domestic cricket which has earned him place in West Indies senior squad. Cornwall has also been performing well in CPL. He is expected to make his debut in first test starting from 22 August.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस 13 सदस्यीय टीम में वेस्टइंडीज की तरफ से रहकीम कॉर्नवाल को भी जगह दी गई है। टीम की घोषणा के बाद रहकीम कॉर्नवाल चर्चा का विषय बन गए हैं। इसका कारण है उनका भारी वजन और लम्बा कद, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कॉर्नवाल 140 किलो के हैं, और उन्हें दुनिया का सबसे भारी क्रिकेटर बताया जा रहा है। कॉर्नवाल की लम्बाई 6.4 फुट है, जो कद काठी में उन्हें दुनिया के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल करता है। कॉर्नवाल को घरेलू क्रिकेट और वेस्टइंडीज-A के लिए शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह दी गई है।
#RahkeemCornwall #WestIndies #INDvWI #TeamIndia